मौसम विभाग ने फरवरी, 2023 को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही 20 और 21 फरवरी को पंजाब और 21 फरवरी को उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान भी जताया है।