शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने गुरूवार को 'किसान विरोधी राजनीति' को लेकर मोदी सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनका इस्तीफ़ा लोकसभा में विवादस्पद नये कृषि विधेयकों पर वोटिंग से कुछ समय पहले आया था। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया। शिरोमणि अकाली दल इन नये कृषि विधेयकों का विरोध करता रहा है और आज ही अकाली दल के प्रमुख और हरसिमरत कौर के पति सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि अकाली दल सरकार और बीजेपी का समर्थन जारी रखेगा लेकिन 'किसान विरोधी राजनीति' का विरोध करेगा। इस बीच लोकसभा में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (संरक्षण एवं सशक्तिकरण बिल) 2020 पास हो गया है।
राष्ट्रपति ने मंजूर किया हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफ़ा
- देश
- |
- 18 Sep, 2020
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने 'किसान विरोधी राजनीति' को लेकर मोदी सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया है। उनका यह इस्तीफ़ा लोकसभा में विवादस्पद कृषि से जुड़े विधेयकों पर वोटिंग से कुछ समय पहले आया है।

मोदी सरकार से इस्तीफ़े की जानकारी ख़ुद हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने इसमें साफ़ तौर पर लिखा है कि उन्होंने नये कृषि विधेयकों को लेकर उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने लिखा है कि किसानों के साथ उनकी बहन और बेटी के रूप में खड़ा होना गर्व है।