यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिक संहिता बिल राज्यसभा में पेश किया गया। लेकिन इसे प्राइवेट बिल के तौर पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पेश किया है। सरकार ने इस बिल को पेश नहीं किया है लेकिन बीजेपी का पूरा समर्थन इस बिल को है। आखिर ऐसा क्यों है कि इस बिल को सरकार अपनी ओर से पेश न करके अपने किसी सांसद से इसे प्राइवेट बिल के रूप में पेश करवा रही है। ऐसी सरकार जिसने कश्मीर से धारा 370 हटवा दिया, कश्मीर को तीन हिस्सों में बांट दिया, ऐसी सरकार जिसने अयोध्या में राम मंदिर का वादा पूरा किया वो यूसीसी पर ऐसा रवैया क्यों अपना रही है। लोकसभा में उसके पास प्रचंड बहुमत है। राज्यसभा में उसने किसान विरोधी कानून जो वापस लिया जा चुका है, पास करा लिया था। कई और कानून पास कराए हैं, उसके लिए यूसीसी को पास कराना आसान है लेकिन वो ऐसा क्यों नहीं कर रही है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आखिर प्राइवेट बिल ही क्यों?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
राज्यसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्राइवेट बिल पेश किया गया है। इसे बीजेपी सांसद ने पेश किया है। लेकिन केंद्र सरकार भी तो यह बिल पेश कर सकती थी। उसने प्राइवेट बिल की आड़ क्यों ली। इसी सवाल और इससे जुड़ी बातों को तलाशती यह विशेष रिपोर्टः
