इस लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। विपक्ष तो इसको जोर-शोर से उठा ही रहा है, सरकार की ओर से पीएम मोदी ने भी इस पर अपनी सरकार के बड़े-बड़े दावे किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले ही समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, 'पिछली सरकारों की तुलना में हमारे युवाओं के लिए अधिक से अधिक अवसर पैदा करने में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड सबसे अच्छा रहा है।' तो सवाल है कि क्या रोजगार के अवसर मोदी सरकार में रिकॉर्ड स्तर पर मिले हैं?
मोदी सरकार में रोजगार की स्थिति सबसे बेहतर होने का दावा कितना सच?
- देश
- |
- 21 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के पिछले दस साल के कार्यकाल में रोजगार की स्थिति कैसी रही है? क्या विपक्षी दल चुनाव में बेरोजगारी का जो मुद्दा बना रहे हैं, उससे बीजेपी और पीएम मोदी कैसे निपट रहे हैं? जानिए, उनके दावे कितने सही।

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मोदी सरकार में बेरोजगारी के रिकॉर्ड स्तर पर होने की बात कह रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने जो रोजगार उपलब्ध कराने के वादे किए थे उसको उन्होंने पूरा नहीं किया है। रोजगार के ही एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में दावा किया था कि 'स्कॉच ग्रुप की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 10 साल में हर वर्ष पांच करोड़ रोजगार जेनरेट हुआ है।'