बेरोज़गारी से जूझ रहे युवाओं ने बुधवार रात को केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अपने ग़ुस्से का इजहार किया। बेरोज़गार युवाओ ने 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइटें बंद रखीं और दीया, मोमबत्ती जलाकर सरकार तक अपना दर्द पहुंचाने की कोशिश की। युवाओं की इस मांग को कई बेरोज़गार संगठनों के अलावा कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन दिया।