ब्रिटेन में एक शोध में यह सामने आया है कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी- एस्ट्राज़ेनेका और फाइज़र की वैक्सीन की दो खुराक भारत में मिले कोरोना वैरिएंट बी1.617.2 पर 80 फ़ीसदी से ज़्यादा कारगर है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी- एस्ट्राज़ेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने क़रार किया है और कोविशील्ड नाम से टीके बनाए हैं। फाइज़र के टीके अमेरिका सहित कई देशों में लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक भारत में यह उपलब्ध नहीं है। पहले फाइजर को मंजूरी नहीं दी गई और जब देश में संक्रमण बढ़ने पर मंजूरी प्रक्रिया आसान की गई तो शर्तों को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है।
भारत में मिले कोरोना वैरिएंट पर ऑक्सफ़ोर्ड का टीका 80% प्रभावी: शोध
- देश
- |
- 23 May, 2021
ब्रिटेन में एक शोध में यह सामने आया है कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी- एस्ट्राज़ेनेका और फाइज़र की वैक्सीन की दो खुराक भारत में मिले कोरोना वैरिएंट बी1.617.2 पर 80 फ़ीसदी से ज़्यादा कारगर है।

बहरहाल, यह शोध ब्रिटेन सरकार ने किया है। सबसे पहले भारत में मिले बी1.617.2 वैरिएंट के मामले इंग्लैंड में भी मिले हैं। ब्रिटेन में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 3400 से ज़्यादा हो गई है। इसमें से क़रीब 2100 मामले एक हफ़्ते पहले ही मिले हैं। इसी को लेकर इस वैरिएंट पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर शोध किया गया।