हिन्दुत्व और फासिज्म की समानताओं पर सवाल पूछे जाने से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को इतनी मिर्च लगी कि उसने उस यूनिवर्सिटी से उसके द्वारा पूछे गए कथित "आपत्तिजनक" सवाल के बारे में रिपोर्ट मांग ली है। यह सवाल ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछा गया था।
शारदा यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष के पेपर में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) के छात्रों से "हिंदुत्व और फासीवाद" की समानताओं के बारे में पूछा गया था। सात मार्क्स के सवाल में लिखा है, “क्या आप फासीवाद/नाज़ीवाद और हिंदू दक्षिणपंथी (हिंदुत्व) के बीच कोई समानता पाते हैं? तर्कों के साथ विस्तार से जवाब दें।
हिन्दुत्व और फासिज्म पर सवाल से यूजीसी को मिर्च लगी, मांगी रिपोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ग्रेटर नोएडा की प्राइवेट शारदा यूनिवर्सिटी में एक पेपर के दौरान हिन्दुत्व और फासिज्म की समानताएं बताने को कहा गया। यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूनिवर्सिटी ने संबंधित टीचर के खिलाफ जांच गठित कर दी। लेकिन यूजीसी को यह सवाल कुछ ज्यादा ही बुरा लगा और उसने शारदा यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट मांग ली।
