इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि रविवार को न्यायिक सुधारों पर वीएचपी कानूनी सेल की दिनभर चली बैठक में शामिल होने वाले 30 पूर्व जजों में कम से कम दो रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आदर्श कुमार गोयल, जो 2018 में अदालत से रिटायर होने के बाद पिछले साल तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहे, और हेमंत गुप्ता वीएचपी कार्यक्रम में शामिल होने वालों में से थे।
सुप्रीम कोर्ट के 2 रिटायर्ड जज विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में किसलिए गए थे
- देश
- |
- |
- 13 Sep, 2024
विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के दो रिटायर्ड जज भी मौजूद थे। इस बैठक में वाराणसी और मथुरा मंदिरों पर कानूनी विवाद पर चर्चा हुई और पूर्व जजों ने अपनी राय दी। देश में फिलहाल न्यायपालिका को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उसके मद्देनजर वीएचपी की बैठक महत्वपूर्ण थी। पश्चिम बंगाल में कुछ जजों पर भाजपा समर्थक होने के आरोप लगे थे। बाद में कुछ जज रिटायर होने के बाद भाजपा में शामिल भी हुए। न्यायपालिका की साख दांव पर है, ऐसे में जानिए कि सुप्रीम कोर्ट के वे दो जज कौन थे जो विहिप की बैठक में पहुंचे।
