इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि रविवार को न्यायिक सुधारों पर वीएचपी कानूनी सेल की दिनभर चली बैठक में शामिल होने वाले 30 पूर्व जजों में कम से कम दो रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आदर्श कुमार गोयल, जो 2018 में अदालत से रिटायर होने के बाद पिछले साल तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहे, और हेमंत गुप्ता वीएचपी कार्यक्रम में शामिल होने वालों में से थे।