केंद्र सरकार ने भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को एक बार फिर एक्सटेंशन दिया है। शुक्रवार को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर तुषार मेहता को अगले तीन साल के लिए सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया के पद पर एक्‍सटेंशन दिया है। अधिसूचना के मुताबिक एक जुलाई 2023 से इस पद पर उनका तीन साल के लिए तीसरा कार्यकाल होगा। 

इससे पूर्व केंद्र सरकार ने उन्हें 2018 में दो वर्ष के लिए भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्‍त किया था। दो वर्ष तक इस पद पर रहने के बाद 2020 में उन्‍हें पहली बार एक्‍सटेंशन देते हुए दूसरा कार्यकाल दिया गया था।