टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज या टीआईएसएस ने अपने सभी चार परिसरों में लगभग 55 प्रोफेसरों और 60 गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें संस्थान के आधे शिक्षण कर्मचारी और गुवाहाटी में इसके परिसर के सभी गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं। बर्खास्त किए गए शिक्षण कर्मचारियों में से लगभग 20 संस्थान के मुंबई कैंपस से हैं, 15 हैदराबाद से हैं, 14 गुवाहाटी से हैं और छह महाराष्ट्र के तुलजापुर स्थित कैंपस से हैं।