जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एबीवीपी से राजनीति शुरू करने वाले संजय कुमार झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा का सीधा मतलब यह है कि जदयू फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के साथ बनी रहेगी। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि नीतीश कुमार फिलहाल सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति जारी रखेंगे और इसे मज़बूत भी करेंगे।