क्या डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को दुनियाभर के देशों पर धौंस जमाने के टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं? आख़िर वह अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर भेजने के लिए सेना के विमान का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? अमानवीय तरीक़े से जंजीरों में बाँधकर प्रवासियों को क्यों भेज रहे हैं? यह सवाल इसलिए कि अमेरिका में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को लेकर पाँच फरवरी को अमेरिकी सेना का विमान अमृतसर में उतरा। हालाँकि, भारतीयों की तस्वीरें सामने नहीं आ पाई हैं कि उन्हें किस तरह से जहाज में बैठाया गया है। रिपोर्ट है कि अवैध प्रवासियों को बाहर भेजने के लिए अधिकतर मालवाहक विमान का इस्तेमाल कर रहा है। क्या उन्हें सामान्य विमान से नहीं भेजा जा सकता है? क्या संबंधित देश अपने लोगों को खुद नहीं बुला सकते हैं? आख़िर अमेरिका के ऐसा करने का मक़सद क्या है?