आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बुधवार को तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगे। आप ने दावा किया कि बीजेपी मतदान केंद्रों के पास पैसे बांट रही है, जबकि दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप फर्जी मतदान करा रही है। आप ने पैसे बांटने का वीडियो जारी किया है। यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने मतदाताओं को धमकाने और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।
दिल्ली-मिल्कीपुर में मतदान वाले दिन भी बंटे पैसे और फर्जी वोटिंग हुई
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 5 Feb, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 और यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में फर्जी मतदान के आरोप लगे हैं। सवाल बीजेपी पर दागे गये हैं। दिल्ली में तो मतदान वाले दिन भी पैसे बांटने के वीडियो और फोटो जारी किये गये हैं।

अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ न.27 N ब्लॉक में BJP के गुंडे पैसे बाँट रहे थे मैं पहुँचा तो भाग गये।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 5, 2025
दिल्ली में चुनाव हो रहा है की मज़ाक़ हो रहा है।@ECISVEEP @CPDelhi pic.twitter.com/NEIxgElyrZ