प्रधानमंत्री मोदी के 'दोस्त' डोनल्ड ट्रंप का प्रशासन भारत में धार्मिक आज़ादी को लेकर बेहद चिंतित है। ट्रंप प्रशासन के उच्च अधिकारी ने कह दिया है कि धार्मिक आज़ादी को लेकर भारत में जो हो रहा है वह 'बेहद चिंताजनक' है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आज़ादी रिपोर्ट 2019 के बुधवार को जारी होने के कुछ घंटे बाद ही अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आज़ादी पर राजदूत सैम्युअल ब्रॉनबैक की यह टिप्पणी आई है। वह इस मामले में अमेरिका के सबसे उच्च दर्जे के अधिकारी हैं।
भारत में धार्मिक आज़ादी को लेकर मोदी के 'दोस्त' ट्रंप का प्रशासन 'बेहद चिंतित'
- देश
- |
- 11 Jun, 2020
प्रधानमंत्री मोदी के 'दोस्त' डोनल्ड ट्रंप का प्रशासन भारत में धार्मिक आज़ादी को लेकर बेहद चिंतित है। अब तो ट्रंप प्रशासन के उच्च अधिकारी ने कह दिया है कि धार्मिक आज़ादी को लेकर भारत में जो हो रहा है वह 'बेहद चिंताजनक' है।

अमेरिकी कांग्रेस द्वारा निर्धारित दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के प्रमुख उदाहरणों को दर्ज करने वाली रिपोर्ट को विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ द्वारा जारी किया गया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आज़ादी पर अमेरिकी आयोग यानी यूएससीआईआरएफ़ पिछले कई महीनों से चेतावनी देता रहा है। यह तो कुछ हद तक कार्रवाई की सिफ़ारिश भी कर चुका है। लेकिन भारत उस रिपोर्ट को खारिज करता रहा है।