टाइम पत्रिका ने इस साल के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इसमें कई भारतीय और भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं। वार्षिक सूची में 100 प्रभावशाली लोगों को छह श्रेणियों- कलाकार, आइकन, नेता, टाइटन्स, इनोवेटर्स और पायनियर- से चुना गया है।