कोरोना टीका लगाने के इच्छुक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। 1 मई से जो टीकाकरण का नया चरण शुरू होने वाला है उसके लिए अब इसी शनिवार से यानी 24 अप्रैल से पंजीकरण कराया जा सकता है।
वैक्सीन- 18 साल से ऊपर वाले 24 अप्रैल से कराएँ पंजीकरण
- देश
- |
- 22 Apr, 2021
देश में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण के बीच अब टीका लगाने के इच्छुक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। 1 मई से जो टीकाकरण शुरू होने वाला है उसके लिए अब इसी शनिवार से यानी 24 अप्रैल से पंजीकरण कराया जा सकता है।

सरकार ने तीन दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका दिया जाएगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया था। सरकार टीकाकरण का चौथा चरण 1 मई से देश भर में शुरू कर रही है। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया दिया रहा था। एक अप्रैल से शुरू हुए तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाना तय हुआ था।