हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज चौथे दिन भी जोरदार बहस हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्ण दीक्षित और जस्टिस जे एम खाजी की बेंच में यह केस लगा हुआ है। सुनवाई आज पूरी नहीं हो सकी। यह कल यानी गुरुवार को भी जारी रहेगी।
कर्नाटक के उड्डुपी की मुस्लिम लड़कियों ने स्कूलों में स्कार्फ पहनने पर सरकारी प्रतिबंध को चुनौती दी है। राज्य की बीजेपी सरकार ने 5 फरवरी को एक आदेश जारी कर सभी शिक्षण संस्थानों में हिजाब या कोई अन्य धार्मिक पहचान वाली चीज पहनने पर रोक लगा दी थी।
हाईकोर्ट में दलीलः स्कूल-कॉलेजों में दुपट्टे, चूड़ियाँ, पगड़ी, क्रॉस, बिंदी है, तो हिजाब क्यों नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक की शिक्षण संस्थाओं में हिजाब बैन पर कर्नाटक हाईकोर्ट की फुल बेंच में सुनवाई जारी है। चौथे दिन भी हिजाब के पक्ष में जोरदार दलीलें पेश की गईं।
