केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि कोरोना के मामले में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए कोविड 19 की पाबंदियों में कमी की जाए या खत्म किया जाए। हालांकि केंद्र ने यह राज्यों पर छोड़ दिया है कि वो अपने यहां केसों की संख्या के मद्देनजर यह फैसला ले।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज गए पत्र में कोविड 19 महामारी के पिछले सप्ताह से घटते आंकड़ों का हवाला दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र लिखा है कि अतिरिक्त कोविड -19 पाबंदियों की समीक्षा करने और उनमें बदलाव करने या खत्म करने के लिए कहा क्योंकि देश में महामारी लगातार घटती जा रही है।
कोरोना केस घट रहे, राज्य पाबंदियां भी कम करेंः केंद्र, देशभर में केस और कम हुए
- स्वास्थ्य
- |
- 29 Mar, 2025
भारत में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे उसी हिसाब से अब कोविड 19 की अतिरिक्त पाबंदियों को खत्म करने पर विचार करें।
