कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
उन्होंने लिखा है कि देश में 21 जनवरी से कोविड -19 लगातार गिरावट का रुख दिखा रहा है। पिछले हफ्ते के दौरान औसत रोजाना के मामले 50,476 थे और पिछले 24 घंटों में 27,409 नए मामले सामने आए हैं। 15 फरवरी को मामले की पॉजिटिविटी दर घटकर 3.63 फीसदी रह गई है।
हेल्थ सेक्रेटरी ने हालांकि यह भी कहा कि सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अपने यहां रोजाना के आधार पर केसों की संख्या पर निगरानी जारी रखें। उसी हिसाब से अपना फैसला लें। स्वास्थ्य सचिव ने परीक्षण, ट्रैक, इलाज, वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल के पालन को भी कहा है।
कोविड 19 अपडेटभारत में मंगलवार तक 30,615 नए कोविड -19 मामले आए। जिससे देश में सक्रिय मामले 3,70,240 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रोजाना की पॉजिटिविटी दर 2.45 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.32 फीसदी दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में 12,51,677 टेस्टिंग के साथ, भारत में अब तक कुल 75.42 करोड़ टेस्टिंग की गई है। कल कुल 82,988 मरीज ठीक हुए और महामारी की शुरुआत से अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,18,43,446 हो गई है। इस तरह भारत का रिकवरी रेट 97.94 फीसदी हो गया है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें