मणिपुर हिंसा को लेकर एक विस्फोटक रिपोर्ट सामने आई है। द वायर ने ऑडियो टेप जारी कर कहा है कि इसमें आवाज़ कथित तौर पर मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह की है और वह बम के इस्तेमाल की बात कह रहे हैं। इसके अलावा सीएम ने कुकी महिलाओं को कथित तौर पर बलात्कार व नग्न परेड कराने के मामले में कहा 'उनके साथ बलात्कार हुआ था इसका सबूत कहां है?' वह यह भी कहते हैं कि उन महिलाओं को 'बचाने के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को पुरस्कृत किया जाए'। द वायर के इस खुलासे के बाद विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और बीरेन सिंह पर कार्रवाई की मांग की है।
मणिपुर टेप: क्या बीरेन सिंह ने 'बम' इस्तेमाल करने को कहा था: रिपोर्ट
- देश
- |
- 19 Aug, 2024
मणिपुर हिंसा के दौरान क्या लोगों पर बम का इस्तेमाल किया गया था? यदि ऐसा था तो इसका इस्तेमाल किसने किया था और किसने इसका आदेश दिया था? जानिए, एक मीडिया रिपोर्ट का चौंकाने वाला ख़ुलासा।

आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है, 'सुनिए मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को कैसे निर्लज्जता के साथ करगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाने वालों को महिला का रक्षक बता रहा है और उन असामाजिक तत्वों को रिवार्ड देने की बात कर रहा है। मैंने सदन में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया मुझे 11 महीने तक निलंबित रखा गया। क्या बीरेन सिंह के ख़िलाफ़ भी कोई कार्रवाई होगी?'