मध्यपूर्व एशिया में हालत विस्फोटक हो रहे हैं । इस हफते ईरान के इज़राइल पर हमले की आशंका है । अमेरिकी विदेश मंत्री इस जंग को रोकने की कोशिश में लगे हैं ? क्या अमेरिका कामयाब होगा अपने मिशन में ? आशुतोष के साथ चर्चा में लंदन से बीबीसी के पूर्व पत्रकार नरेश कौशिक-और स्वीडन के उप्सला विश्वविद्यालय में प्रो अंशोक स्वैन ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।