तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से कहा है कि केंद्र फ्यूल (ईंधन) पर अपने टैक्स घटाए, ताकि जनता को सस्ता पेट्रोल, डीजल आदि मिल सके। तमिलनाडु ने कहा कि ईंधन पर जीएसटी लगने के बाद तमिलनाडु जैसे राज्य की इस पर टैक्स लगाने की ताकत बहुत कम हो गई है। राज्य के पास अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए पर्याप्त रास्ते नहीं हैं। यह बात तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने कही है।