तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से कहा है कि केंद्र फ्यूल (ईंधन) पर अपने टैक्स घटाए, ताकि जनता को सस्ता पेट्रोल, डीजल आदि मिल सके। तमिलनाडु ने कहा कि ईंधन पर जीएसटी लगने के बाद तमिलनाडु जैसे राज्य की इस पर टैक्स लगाने की ताकत बहुत कम हो गई है। राज्य के पास अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए पर्याप्त रास्ते नहीं हैं। यह बात तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने कही है।
महंगाई पर निर्मला को तमिलनाडु का जवाब - केंद्र सरकार फ्यूल पर टैक्स घटाए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बढ़ती महंगाई पर सरकार अजीबोगरीब तर्कों से अपने बचाव में जुटी है। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हीं पुराने तर्कों से बचाव किया। निर्मला ने यह भी कहा कि राज्य पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाएं। इसके जवाब में तमिलनाडु सरकार ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि दरअसल केंद्र सरकार फ्यूल पर टैक्स घटाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
