तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में कब्जा करने के बाद पहली बार संकेत दिया है कि वह भारत अफ़ग़ानिस्तान संबंध बरकरार रखना चाहता है। कतर में तालिबान नेतृत्व के एक सदस्य ने कहा है कि भारत 'इस उपमहाद्वीप के लिए बेहद महत्वपूर्ण' है। इसने यह भी कहा है कि उसका समूह भारत के साथ पहले की तरह ही अफ़ग़ानिस्तान के 'सांस्कृतिक', 'आर्थिक', 'राजनीतिक' और 'व्यापारिक संबंध' को जारी रखना चाहता है।