विभिन्न मुद्दों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्विटर पर उनके ख़िलाफ़ मर्यादा भंग करने वाली टिप्पणियाँ की गईं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनकी एक फ़िल्म में फिल्माए गए सीन को लेकर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बातें लिखीं और इससे जुड़ा हैशटैग चलाया। उन्होंने यह शिकायत दिल्ली के वसंत कुंज उत्तर थाने में की है।
सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहीं स्वरा ने ट्रोल के ख़िलाफ़ FIR दर्ज क्यों कराई?
- देश
- |
- 11 Oct, 2021
सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर आवाज़ उठाने वाली महिलाओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने वाले लोग कौन? जानिए, स्वरा भास्कर ने एफ़आईआर क्यों दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और इसकी जाँच की जा रही है। मामले में 354डी, 509 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट की धाराएँ लगाई गई हैं।