एक वाट्सऐप चैट के सामने आने से लगता है कि सुशांत सिंह मौत के मामले में पूरी कहानी ही बदल गई। यह वाट्सऐप चैट है सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच की। इस चैट में प्रियंका एंग्जायटी, डिप्रेशन जैसी बीमारियों की बात कह रही हैं और दवाइयों के नुस्खे भी दे रही हैं। ये वे दवाइयाँ हैं जो एंग्जायटी, पैनिक डिसऑर्डर जैसे मेंटल हेल्थ के उपचार में काम आती हैं।
सुशांत की मौत से 6 दिन पहले वाट्सऐप चैट में बहन ने दी थीं डिप्रेशन की दवाइयाँ
- देश
- |
- 1 Sep, 2020
सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच की एक वाट्सऐप चैट सामने आई है। इस चैट में प्रियंका एंग्जायटी, डिप्रेशन जैसी बीमारियों की बात कह रही हैं और दवाइयों के नुस्खे भी दे रही हैं।

सुशांत का परिवार पहले से कहता रहा था कि सुशांत की किसी बीमारी के बारे में उन्हें पता नहीं था और आरोप लगाया था कि उनको दवाइयाँ रिया चक्रवर्ती दे रही थीं। लेकिन वाट्सऐप चैट से यह साफ़ लगता है कि सुशांत के परिवार को न केवल उनकी बीमारी के बारे में पता था, बल्कि उन्होंने ही दवाइयों का नुस्खा भी भेजा था।