क्या नागरिकता क़ानून का विरोध करना गुनाह है? क्या कोई सरकार के फ़ैसले की आलोचना नहीं कर सकता? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि टीवी शो 'सावधान इंडिया' के होस्ट और अभिनेता सुशांत सिंह को नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उस शो से हटना पड़ा है। इसकी जानकारी भी अभिनेता सुशांत सिंह ने ही ट्वीट कर दी। वह 2011 से इस शो का हिस्सा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि खुलकर बोलने के लिए यह 'छोटी क़ीमत' थी। एक ट्विटर यूज़र के इस सवाल पर कि क्या सच बोलने की क़ीमत उन्हें चुकानी पड़ी, उन्होंने जवाब में लिखा, 'एक बहुत छोटी क़ीमत मेरे दोस्त। नहीं तो आप भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगे।' बता दें कि 'सावधान इंडिया' शो चलाने वाले 'स्टार भारत' की ओर से इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।