सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की रिहाई पर रोक लगा दी है। मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने शुक्रवार को जीएन साईबाबा और चार अन्य लोगों को कथित तौर पर माओवादियों से संबंध होने के मामले में दोषमुक्त किया था। नागपुर बेंच ने अपने आदेश में कहा था कि अगर अभियुक्त किसी अन्य मामले में आरोपी ना हों तो उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाए।