सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले की जाँच शुरू कर दी है। इसके तहत सुप्रीम कोर्ट कमेटी ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वे तकनीकी मूल्यांकन के लिए अपने डिवाइस यानी मोबाइल फ़ोन जमा कराएं।
पेगासस : सुप्रीम कोर्ट की जाँच शुरू, फ़ोन जमा कराने को कहा
- देश
- |
- 29 Nov, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले में याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वे डिवाइस जमा कराएं। पर क्या अदालत मामले की तह तक पहुँच पाएगी?

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस आर. वी. रवींद्रन की अगुआई में बनी कमेटी ने कहा है कि याचिकाकर्ता चाहें तो शपथ ले कर अपनी बातें भी कह सकते हैं।
इस कमेटी में नेशनल फ़ोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के नवीन कुमार चौधरी, सेंटर फ़ॉर इंटरनेट स्टडीज़ एंड आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस के प्रोफ़ेसर प्रबाहरण पूर्णचंद्रन और इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी के प्रोफ़ेसर अश्विन अनिल गुमास्ते भी हैं।