सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीशों को निशाना बनाने के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जजों के ख़िलाफ़ आरोप लगाना आजकल एक नया फैशन बन गया है। इसने कहा कि यह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक प्रचलित है। अदालत ने कहा, 'जज जितना मज़बूत होगा, आरोप उतने ही घटिया लगेंगे'।
जजों को निशाना बनाना 'नया फैशन': सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
न्यायाधीशों को क्या जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है? जानिए, किन राज्यों में सबसे ज़्यादा जज निशाना बनाए जा रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट ने आख़िर क्यों चिंता जताई है।

शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी उस मामले में की जिसमें इसने मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार किया जिसमें एक वकील को अवमानना का दोषी पाया गया और उसे 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने जेल की सजा को बरकरार रखते हुए कहा कि वकील कानून से ऊपर नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'अगर वे न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करते हैं तो उन्हें भी परिणाम भुगतने होंगे।'