सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एसी में रहने वाला बयान देने के बाद सुहेलदेव पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने बयान से मुकर गए हैं। उनका कहना है कि अखिलेश से कहेंगे कि वो घर से निकलकर ज्यादा से ज्यादा जनता से मिलें। राजभर के बयान पर बीजेपी चुटकी ले रही है। राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पिछला विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था। दोनों दलों के बीच अब दूरियां बढ़ रही हैं। ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को एयर कंडीशनर की आदत हो गई है। उन्हें बाहर निकलने और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिलने की जरूरत है।