सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 31 जुलाई तक ‘वन नेशन वन राशन’ योजना को लागू करें। अदालत ने कहा कि सभी राज्यों को कोरोना महामारी के ख़त्म होने तक प्रवासी मज़दूरों के लिए कम्युनिटी किचन चलानी होंगी।
प्रवासी मज़दूरों के मामले में केंद्र का रवैया सुस्ती भरा और अक्षम्य: सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 29 Jun, 2021
शीर्ष अदालत ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को फटकार लगाते हुए कहा कि उसका लापरवाही भरा रवैया माफ़ करने लायक नहीं है।

जस्टिस अशोक भूषण और एमआर शाह की दो जजों वाली बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार को एक पोर्टल तैयार करना चाहिए जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और प्रवासी मज़दूर ख़ुद को रजिस्टर करा सकें और यह काम 31 जुलाई से पहले शुरू हो जाना चाहिए।
शीर्ष अदालत ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को फटकार लगाते हुए कहा कि उसका लापरवाही भरा रवैया माफ़ करने लायक नहीं है। अदालत ने यह फटकार डाटा को भरने में देर होने पर लगाई।