गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शिकायत करने वाले बीजेपी विधायक और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। गुजरात हाई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सज़ा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। राहुल को 'मोदी उपनाम' टिप्पणी के लिए सूरत अदालत द्वारा दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
अवमानना केस में राहुल की याचिका पर SC से गुजरात को नोटिस
- देश
- |
- 21 Jul, 2023
मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर मानहानि केस में जानिए आज सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ और गुजरात सरकार को नोटिस क्यों जारी किया गया।

हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने गुजरात सरकार के अलावा मामले में शिकायतकर्ता भाजपा के सूरत पश्चिम विधायक पूर्णेश मोदी को भी नोटिस दिया। मामले की अब अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की गई।