दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया कांड के 4 दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुना दिया है। कोर्ट ने दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि फ़ैसले पर फिर से विचार करने के लिए कोई आधार नहीं है। जस्टिस भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में सुनवाई की। पीठ में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना भी शामिल हैं। अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि वह फ़ैसले से ख़ुश हैं। पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोपहर 1 बजे तक के लिए फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था।