नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के कैंपस में घुसने और लाठीचार्ज करने के ख़िलाफ़ देश भर के कई कैंपस में छात्रों ने आवाज़ बुलंद की है। लेकिन अब देश के बाहर से भी जामिया के छात्रों को समर्थन मिल रहा है। जामिया के छात्रों के समर्थन में देश भर में 22 कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किया है और अब अमेरिकी संस्थानों के वर्तमान व पूर्व भारतीय छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जामिया और अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाई। इनमें न्यूयॉर्क, शिकागो, मिशिगन, बर्कले और ब्राउन जैसी दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी के 400 से ज्यादा छात्र शामिल रहे। इसके अलावा हार्वर्ड, कोलंबिया, येल, स्टैनफ़ोर्ड और टफ्ट्स आदि के छात्रों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
जामिया के समर्थन में अमेरिका के बड़े विश्वविद्यालयों के भारतीय छात्र
- देश
- |
- 18 Dec, 2019
अमेरिकी संस्थानों के वर्तमान व पूर्व छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जामिया और अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाई।
