पेगासस मामले की जांच को लेकर ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था।
ममता सरकार को झटका, SC ने पेगासस मामले में जांच पर लगाई रोक
- देश
- |
- 17 Dec, 2021
पेगासस मामले की जांच को लेकर ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगा दी है।

सीजेआई एन वी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि वह इस बात से ख़ुश नहीं है कि इस मामले की जांच के लिए अलग से एक आयोग का गठन किया गया है जबकि अदालत पहले ही इस मामले में एक स्वतंत्र जांच कमेटी बनाने का निर्देश दे चुकी है।
सीजेआई एन वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच के सामने जस्टिस लोकुर आयोग द्वारा मामले की जांच करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा है कि राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी जस्टिस लोकुर आयोग ने जांच जारी रखी है।