ईडी मामलों में जमानत के नियम आसान हों या फिर सख़्त? सुप्रीम कोर्ट आख़िर क्या चाहता है? हाल में सुप्रीम कोर्ट बार-बार इस पर जोर देता रहा है कि 'बेल नियम है, जेल अपवाद'। यह हाईकोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक को यही संदेश देता रहा है। लेकिन इसी सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने ठीक इसके उलट फ़ैसला सुनाया है। ईडी से जुड़े एक मामले में पटना हाईकोर्ट द्वारा 'बेल नियम है, जेल अपवाद' के आधार पर दी गई जमानत को सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने रद्द कर दिया और आरोपी को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दे दिया।