सुप्रीम कोर्ट ने ट्वीट करने के मामले में देश के जाने-माने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और ट्विटर इंडिया के ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है। अदालत ने उनके ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया है। नोटिस में इसने पूछा है कि न्यायपालिका के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाने वाले ट्वीट के लिए क्यों न उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। अदालत ने ट्विटर इंडिया से पूछा है कि जब अवमानना की कार्रवाई होना दिखने लगा तब भी इसने भूषण के ट्वीट को क्यों नहीं हटाया? शीर्ष अदालत ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को सहायता के लिए एक नोटिस जारी किया और 5 अगस्त को सुनवाई की तारीख़ तय की है।