सत्तारूढ़ दल की हर बात में हाँ में हाँ मिला कर और कई बार नियम- क़ानून और दिशा निर्देशों से परे जाकर पुलिस अफ़सरों के काम करने के तौर-तरीकों पर मुख्य न्यायाधीश ने गंभीर टिप्पणी की है और उन्हें चेतावनी दी है।
पुलिस अफ़सरों को सीजेआई की चेतावनी, सत्तारूढ़ दलों से साँठगाँठ की तो भुगतना होगा
- देश
- |
- 28 Sep, 2021
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन. वी. रमना ने पुलिस अफ़सरों को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के साथ साँठगाँठ करने से बाद में उन्हें ही नुक़सान उठाना होगा।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने ऐसे अफ़सरों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि सरकार बदलने पर ऐसे लोगों को भुगतना पड़ता है और तब वे राहत के लिए अदालतों की शरण में जाते हैं।
उन्होंने कहा,