महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में पिछले काफ़ी दिनों से गठबंधन को लेकर चले आ रहे कयासों पर अब मुहर लग चुकी है। दोनों ही पार्टियों ने महाराष्ट्र के ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव एक साथ लड़ने का फ़ैसला किया है। बीजेपी और एमएनएस महाराष्ट्र के पालघर ज़िला परिषद की 15 सीट और पंचायत समिति की 14 सीटों के उपचुनाव में साथ-साथ रहेंगे। दोनों ही दलों में इस चुनाव को लेकर सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गयी है।
महाराष्ट्र में बीजेपी ने राज ठाकरे की पार्टी से मिलाया हाथ; फ़ायदे में कौन?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Sep, 2021

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और बीजेपी के गठबंधन से एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन को नुक़सान होगा या फ़ायदा?
पिछले काफ़ी दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि महा विकास आघाडी को टक्कर देने के लिए बीजेपी राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस से समझौता कर सकती है। इसी को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से कुछ दिनों पहले मुलाक़ात की थी। इसके बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने पुणे में राज ठाकरे से मुलाक़ात करके इस बात को और तूल दे दिया था कि बीजेपी और एमएनएस आगामी स्थानीय चुनावों में गठबंधन कर सकते हैं। हालाँकि दोनों ही पार्टियाँ यह कहने से बचती रहीं कि बीजेपी और मनसे आपस में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।