महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में पिछले काफ़ी दिनों से गठबंधन को लेकर चले आ रहे कयासों पर अब मुहर लग चुकी है। दोनों ही पार्टियों ने महाराष्ट्र के ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव एक साथ लड़ने का फ़ैसला किया है। बीजेपी और एमएनएस महाराष्ट्र के पालघर ज़िला परिषद की 15 सीट और पंचायत समिति की 14 सीटों के उपचुनाव में साथ-साथ रहेंगे। दोनों ही दलों में इस चुनाव को लेकर सीटों के बँटवारे पर सहमति बन गयी है।