मुकेश अंबानी एंटीलिया कार विस्फोटक मामले और मनसुख हिरेन मर्डर केस की जांच कर रही जाँच एजेंसी एनआईए को शक है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह कहीं देश छोड़कर फरार तो नहीं हो गए। एनआईए सूत्रों का कहना है कि परमबीर सिंह को एजेंसी ने कई बार समन देने की कोशिश की है लेकिन वह अपने दिए हुए पते पर नहीं मिले हैं।
कहीं विदेश फरार तो नहीं हो गए हैं परमबीर सिंह!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह एनआईए के समन का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? आख़िर वह देश भर के अपने किसी ठिकाने पर मिल क्यों नहीं रहे हैं? क्या वह देश में हैं ही नहीं?
परमबीर को समन देने के लिए एनआईए की टीम चंडीगढ़, रोहतक और छत्तीसगढ़ तक छापेमारी कर चुकी है लेकिन परमबीर सिंह का कोई पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित चांदीवाल कमीशन ने भी परमबीर को कई बार समन भेजा लेकिन कमीशन के अधिकारी उन तक नहीं पहुँच सके हैं। अब एजेंसियों को अंदेशा है कि गिरफ्तारी के डर से कहीं परमबीर देश छोड़कर तो फरार नहीं हो गए हैं।