अनुच्छेद 370 में फेरबदल के बाद से ही गिरफ़्तार पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपनी माँ से मिलने की इजाज़त दे दी है। अदालत ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने सीपीएम के बीमार नेता यूसुफ़ तारीगामी को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में शिफ़्ट करने के निर्देश दिए हैं। ये यूसुफ़ तारीगामी वही नेता हैं जिनसे मिलने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी हाल ही में जम्मू-कश्मीर गए थे। हालाँकि येचुरी को बार-बार सरकार वहाँ जाने से रोकती रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वह वहाँ जा सके थे।
अनुच्छेद 370- माँ से मिल सकती हैं महबूबा की बेटी: सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 5 Sep, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 में फेरबदल के बाद से ही गिरफ़्तार पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की बेटी को उनसे मिलने की इजाज़त दे दी है। अदालत ने कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फ़ैसला दिया।
