जम्मू-कश्मीर में महीने भर की बंदी में एक और मौत की ख़बर पक्की हो गई है। श्रीनगर के तेज तर्रार 18 वर्षीय किशोर असरार अहमद ख़ान  की मौत की पुष्टि पुलिस ने कर दी है। शहर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइसेंज  में बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई, रिश्तेदारों ने उसे पास के ही कब्रिस्तान में दफ़ना दिया। इसके पहले एक निजी ट्रक के ड्राइवर को सुरक्षा बलों का ड्राइवर समझ कर भीड़ ने पत्थरों से हमला कर मार दिया था।