पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले राज्य में कई जगहों पर हिंसा हो चुकी है। इसे रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने 15 जून को संवेदनशील जिलों में सेंट्रल फोर्स की तैनाती करने का आदेश दिया था। अब इस आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार और वहां के राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एमएम सुंदरेश की अवकाश पीठ सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार भी हो गयी है। अब सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर 20 जून को सुनवाई होगी। अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है।
सेंट्रल फोर्स की तैनाती के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल सरकार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार और वहां के राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
