हैदराबाद में नागराज नाम के शख्स की उसकी पत्नी के भाइयों के द्वारा सरेआम हत्या करने की घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल है। नागराज हिंदू समुदाय से थे जबकि उनकी पत्नी आशरीन सुल्ताना मुस्लिम हैं। दोनों ने कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था और इस बात से आशरीन के घरवाले बेहद नाराज थे।