हैदराबाद में नागराज नाम के शख्स की उसकी पत्नी के भाइयों के द्वारा सरेआम हत्या करने की घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल है। नागराज हिंदू समुदाय से थे जबकि उनकी पत्नी आशरीन सुल्ताना मुस्लिम हैं। दोनों ने कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था और इस बात से आशरीन के घरवाले बेहद नाराज थे।
मेरे पति को हमलावर सरेआम मारते रहे, कोई बचाने नहीं आया: सुल्ताना
- देश
- |
- 7 May, 2022
नागराज ने प्रेम विवाह किया था लेकिन शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा करने से सुल्ताना के भाई उनकी हत्या कर देंगे।

एएनआई से बातचीत में सुल्ताना ने कहा कि घटना वाले दिन अचानक उनके भाई आए और उनके पति को नीचे गिरा कर रॉड से मारने लगे।
सुल्ताना ने कहा कि उन्होंने उनसे पूछा कि वह नागराज को क्यों मार रहे हैं और तब तक उन्हें नहीं पता था कि हमलावर उनके भाई और रिश्तेदार ही हैं। सुल्ताना ने कहा कि हमलावरों ने नागराज के सिर पर लगातार चोट मारी और इस दौरान वह कई लोगों से मदद मांगती रही लेकिन कोई भी आगे नहीं आया।
सुल्ताना ने कहा कि नागराज के सिर पर हेलमेट था लेकिन हमलावर लगातार रॉड से हमला करते रहे और इस वजह से हेलमेट टूट गया और भेजा बाहर आ गया।