बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विजयपुरा शहर के विधायक बसनगौड़ा पाटिल (यतनाल) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया था, इसके बदले उनसे 2,500 करोड़ रुपये मांगे गए थे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग 50-100 करोड़ रुपये देने को तैयार थे, उन्हें मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर कड़ा हमला किया है। सुरजेवाला ने कहा क्या पीएम और सीएम इसका जवाब देंगे।
बीजेपी विधायक ने कहा कि राजनीति में कई चोर हैं जो दावा करते हैं कि वे आपको टिकट दे सकते हैं, आपको दिल्ली ले जा सकते हैं, सोनिया गांधी, (जेपी) नड्डा से मिल सकते हैं। दिल्ली के कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि अगर आप 2,500 करोड़ रुपये देंगे तो हम आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हर जगह धोखेबाज हैं।
कर्नाटक में 2500 करोड़ में सीएम पोस्ट का ऑफरः बीजेपी विधायक
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में बीजेपी पार्टी और सरकार तमाम तरह के विवादों में फंसती जा रही है। प्रदेश के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल उर्फ यतनाल का आरोप है कि उन्हें 2500 करोड़ में सीएम बनाने का ऑफर दिया गया था।
