केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि यह मुलाकात नजदीक आ रहे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हुई है। बिहार की सियासत में इन दिनों नीतीश कुमार के रुख को लेकर चर्चा तेज है।
राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश को मनाने में जुटी बीजेपी, धर्मेंद्र प्रधान मिले
- बिहार
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 May, 2022

नीतीश कुमार ने बीते दिनों में आरजेडी के साथ नजदीकी बढ़ाई है और ऐसे कयास लग रहे हैं कि नीतीश एक बार फिर बिहार में सियासी उलटफेर कर सकते हैं।
बीजेपी के खेमे में भी नीतीश की आरजेडी से बढ़ रही नजदीकी को लेकर चर्चा स्वाभाविक रूप से हो रही है। क्योंकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत के लिए बीजेपी को एनडीए में शामिल सहयोगी दलों का समर्थन हर हाल में चाहिए इसलिए धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश से मिलकर उन्हें मनाने और उनकी मन की बात जानने की कोशिश की है।