कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान नेताओं की मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं। ये मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। तीनों कृषि बिल वापस लेने के समय पीएम मोदी ने किसानों से कई वादे किए थे, लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।
किसानों नेताओं से हुड्डा की मुलाकात के क्या मायने हैं
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 May, 2022
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को दिल्ली में किसान नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस के चिन्तन शिविर में किसानों से संबंधित प्रस्ताव पेश किया जाना है। हुड्डा ने उसी संदर्भ में किसान नेताओं से बातचीत की।

कांग्रेस चिंतन शिविर में किसानों के मुद्दे पर विचार होना है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हुड्डा को किसान औऱ कृषि समिति का संयोजक बनाया है। कांग्रेस की इस समिति को चिंतन शिविर में कई प्रस्ताव पेश करने हैं। हुड्डा ने इसीलिए राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान नेताओं को दिल्ली में अपने आवास पर आमंत्रित किया था, ताकि उनसे मिली सूचना के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए जा सकें।