कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान नेताओं की मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं। ये मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। तीनों कृषि बिल वापस लेने के समय पीएम मोदी ने किसानों से कई वादे किए थे, लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।