एक नए शोध के निष्कर्षों से पता चला है कि कोरोना का 'डेल्टा' वैरिएंट दोनों वैक्सीन लगाए लोगों को संक्रमित कर सकता है। यह शोध INSACOG कंसोर्टियम, सीएसआईआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के शोधकर्ताओं ने भारत में ही किया है। नये शोध के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ ही संक्रमण को फ़ैलने से रोकने और इसको नियंत्रित करने के लिए रणनीति की भी ज़रूरत है।
डेल्टा वैरिएंट दोनों वैक्सीन लगाने के बाद भी संक्रमित कर सकता है: शोध
- देश
- |
- 24 Nov, 2021
वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने के बाद भी कोरोना का संक्रमण क्यों फैल रहा है? डेल्टा वैरिएंट इसके लिए कितना ज़िम्मेदार है? क्या वैक्सीन लगाने से कोई फायदा नहीं है?

शोध से साफ़ है कि दोनों टीके लगाने के बाद भी यदि कोई लापरवाही बरतता है और मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करता है तो कोरोना संक्रमण का ख़तरा रहेगा।