एक नए शोध के निष्कर्षों से पता चला है कि कोरोना का 'डेल्टा' वैरिएंट दोनों वैक्सीन लगाए लोगों को संक्रमित कर सकता है। यह शोध INSACOG कंसोर्टियम, सीएसआईआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के शोधकर्ताओं ने भारत में ही किया है। नये शोध के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ ही संक्रमण को फ़ैलने से रोकने और इसको नियंत्रित करने के लिए रणनीति की भी ज़रूरत है।