कोरोना संकट के बीच ही जेईई और नीट परीक्षा से अभ्यर्थी और उनके अभिभावक घबराए हुए हैं और वे तारीख़ को आगे बढ़वाना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी व शिक्षा मंत्री को ख़त लिखने के बाद भी जब कोई असर नहीं हुआ तो इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। 11 राज्यों से 11 अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। कोर्ट में सुनवाई और फ़ैसला होना बाक़ी है, लेकिन उनकी दलीलें क्या है? वे क्यों चाह रहे हैं कि ये परीक्षाएँ टाली जाएँ और परीक्षा लेने वाली एजेंसियाँ क्या तर्क रख रही हैं?