'सेंगोल' पर फिर से विवाद हो गया है। यह विवाद तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने सेंगोल को हटाने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि इसकी जगह पर संविधान की प्रति रखी जाए। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा, न कि राजतंत्र व महाराजाओं के प्रतीक सेंगोल से।