बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना ने नागरिकता क़ानून के विरोध में सरकार पर निशाना साधा तो गाँगुली को दिक्कत क्यों होने लगी? क्यों वह सफ़ाई देने आ गए कि सरकार पर हमला करने वाला सना का इन्स्टाग्राम पोस्ट सच नहीं है? क्या उन्हें दो दिन पहले के ही 'सावधान इंडिया' के होस्ट सुशांत सिंह का मामला याद आ गया? नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल होने के बाद ख़बर आई कि सुशांत सिंह को शो से निकाल दिया गया है। हालाँकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई कि उन्हें विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के कारण ही शो से हटाया गया या दूसरे कारणों से, लेकिन सुशांत सिंह की प्रतिक्रिया से संकेत तो ऐसे ही मिलते हैं।
बेटी ने नागरिकता क़ानून का विरोध किया तो सौरभ गांगुली को दिक्कत क्यों?
- देश
- |
- 19 Dec, 2019
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना ने नागरिकता क़ानून के विरोध में सरकार पर निशाना साधा तो गाँगुली को दिक्कत क्यों होने लगी?
